जिसने बस त्याग ही त्याग किए जो बस दूसरों के लिए जिए फिर क्यों उसको धिक्कार दो उसे जीने का अधिकार दो महिला दिवस की शुभकामनाएं। #PVCHR #INSEC #NOREC #FK #fk youth fellows 2019 #VARANASI #KODERMA #SANGRAM #women's #INDIA

 हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस और इस वर्ष यानी 2019 में 109वां. महिला दिवस मनाया जाएगा। यानी विश्व में 109 सालों से महिलाओं के अधिकारों को लेकर आवाज उठाई जा रही है और आज भी यह सिलसिला कायम है। महिला दिवस के मौके पर तमाम कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है खासतौर से सरकारी दफ्तरों या प्राइवेट ऑफिस में भी महिला कर्मचारियों को इस दिन खास तोहफे भी दिए जाते हैं या फिर उनका सम्मान किया जाता हैं, लेकिन ये सम्मान एक दिन नही , हर दिन होनी चाहिए l और वो सम्मान तब मिल सकती है जब महिलाओं के साथ हिंसा,अत्याचार, बलत्कार,और रौब जमाना बंद करोगे l * हिफाजत के नहीं रिश्ते ,हौंसलों के ना जेवर शानो-शौकत होती अपनी, झुके से सर नहीं होते बड़ी नाजुक मिजाजी है, बड़ा मासूम दिल इनका  जो थोड़ी खुदगरज होतीं, किसी के डर नहीं होते  कभी का मिलता हक इनको,सियासत के चमन में भी  सियासत की तिजारत के जो लीडर सर नहीं होते , लड़कियों की धड़कनों पे निगाहें मां की भी कातिल  कोख में मारी न जातीं जो मां के चश्मेतर होते l

Comments