experience of dadeldhura
डडेल्धुरा एक परिचय
24 june 2019
डडेल्धुरा, सुदुरपश्चिम
प्रदेश 7, नेपाल का
एक पहाड़ी जिला है और इसके पूरब में डोटी, उत्तर मे बैतडी दक्षिण मे
कञ्चनपुर पश्चिम मे
भारत उत्तराखण्ड पड़ता है ।
यह प्राकृतिक के गोद मे बसा सुंदर रचनाओं से भरा हुवा है जंहा
कभी गर्मी का एहसास हीं नही होता lयहां बारहो महीने ठंढी रहती है l ठंढी के
दिनों (अगस्त,सितम्बर
के माह ) में बर्फ पड़ती है l
रास्ते पहाड़ो के बीच जलेबी की तरह घूमा
हुवा सा 500 से 600 फिट ऊपर
और नीचे बना हुवा है l वर्षा के
दिनों में गाड़िया चलना बंद हो जाता है लोग पहाड़ से (तराई) शहर नही आ
पाते है l
और यंहा
के लोग धान और सब्जियों का खेती करते है जो बहुत हीं स्वादिष्ट और स्वास्थ्य के
लिए लाभदायक होता है l जिला-कैलाली, धनगढ़ी से
डडेल्धुरा 135 किलो मीटर
पड़ता है l

इसके बाद दूसरे दिन 24 जून को मणिलेख गांवपालिका इन्सेक
द्वारा आयोजित किये गए शिक्षा, स्वास्थ्य और खाध अधिकार पर
अंतरराष्ट्रीय सार्वजनिक
सुनवाई कार्यक्रम में गए l इस
कार्यक्रम में गांवपालिका के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, गांवपालिका
सदस्य, वार्ड
अध्यक्ष और पत्रकार उपस्थित हुवे
कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य, मानव
अधिकार और कृषि का इस्थिति पर चर्चा हुवा l और सुधार करने का निर्णय लिया गया l
इसके बाद
उग्रतारा माता मंदिर का दर्शन भी किये l
Comments
Post a Comment