भारत का पडोशी देश नेपाल जहा पाये जाते है यार्सागुम्बा जिसकी कीमत विदेशो में 60 लाख से भी ज्यादा


नेपाल भारतीय उपमहाद्वीप में स्थित एक दक्षिण एशियाई स्थलरुद्ध हिमालयी राष्ट्र है!
जो हिमालय पर्वतों से घिरा हुआ पहाड़ो पर बसा  हुवा देश है इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये देश कभी किसी देश का गुलाम नही हुवा!

नेपाल में कई ऐसे सुन्दर जगह है जो घूमने और देखने के लिए प्रसिद्ध है जैसे- काठ मांडू जो नेपाल का राजधानी के नाम से जाना जाता है सबसे उच्चा पर्वत सागरमाथा जो पूरे विश्व मे जाना जाता है  पोखरा जो घूमने के लिए नेपाल का सबसे सुंदर जगह जनकपुर जो नेपाल के संस्कृति,परम्परा,इतिहास को जाना जाता है। कुम्भू बौद्ध केंद्र जो घूमने के लिए अच्छा जगह है लुम्बिनी नेपाल का खास शहर जंहा गौतमबुद्ध का जन्म अस्थान जो धर्म और अध्यात्म के लिए जाना जाता है भक्तापुर , 8 ललितपुर नेपाल का तीसरा सबसे बड़ा शहर है अनपूर्णा ट्रेकिंग 10 चितवन राष्ट्रीय निकुञ्ज इत्यादि नेपाल में कुल सात राज्य और  77  जिले है जंहा 180 भाषाएं बोले जाते है यंहा सबसे ज्यादा हिन्दू धर्म  और बौद्ध धर्म को मानने वाले है साथ ही मुस्लिम धर्म को मानने वाले भी हैं। यंहा के लोग मेहनती होते है और खेती बाड़ी कर अपनी जिविका चलाते है। नेपाल का सातवाँ राज्य सुदूरपश्चिमी में नौव जीलें है  कंचनपुर,ददेलधुरा, डोटी, अछाम, बैटड़ी, दार्चुला, बझंग, बाजुरा, कैलाली, जिसमे से तीन जिले में दार्चुला, बझंग और बाजुरा में यार्सागुम्बा (कीड़ा जड़ी,केटर्पिलफ,संजीवनी ) पाया जाता है जिसे निकालने के लिए पहाड़ के लोग खाने के लिए राशन लेकर एक सप्ताह तक चल कर जाते है और तीन महीनों तक रहकर चुनते है और बाजार में बेचते है जो फ़ैक्जर,किडनी,हार्ट और कैंसर जैसे बीमारियों को तुरंत ठीक करता है जिसकी कीमत 60 लाख या ईसे भी जयदा है ।कैलाली जिले की धनगढ़ी सबसे बड़ी शहर है जंहा हम एफके फ़ेलो मधु,विनती 23 मई 2019 को चार माह के लिए यूथ क्सचेंज फेलोशिप के लिए आई हूं


नेपाल में पहाड़ो को काट कर घुमा-घुमा सा रास्ता बनाया गया  है जिसमे बस चलना तारीफ की बात है आधिकतर जगह पहाड़ो में बस आगे का दो या तीन हीं चक्कों पर चलती है । लोग डर ना जाए  इसलिए ऐसे जगहों में रात को बस चलती है हमलोगों ने भी काठमांडू से धनगढ़ी आते वक़्त ऐसे कई जगहों का अनुभव और आनंद लीये यात्रिया बस से 12 से 24 घंटे तक का भी सफ़र कर एक जगह से दूसरे जगह यात्रा करते है और पहाड़, जंगल प्रकृतिक का सुंदर रचनओ का आनंद लेते है धनगढ़ी समतल और बहुत हीं सुंदर जगह है यंहा बड़े -बड़े स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, नर्सिंग कॉलेज इत्यादि है इसलिए दूर दूर से पहाड़ो से विद्यार्थी यंहा पर पढ़ने के लिए आते है l

Comments