Posts

Showing posts from August, 2019

जिससे बना है यह तन तुम्हारा उसी से क्यों इतना बैर

Image
छाउपडी प्रथा (  menstruation  ) - यह नेपाल का एक प्रथा है   जो एक बहुत हीं पुराना प्रथा है l और आज भी शहरो को छोड़ कर गांव और पहाड़ों में यह प्रथा को मानते है जो एक दर्दनाक घटने को   अंजाम देती है l इस प्रथा के मुताबि पहाड़ो ( गांव ) में मासिक धर्म ( पीरियड ) के समय लड़कियों को   5 ,7  या जितने   दिन पीरियड में होती है , उतने दिन तक नल नहीं छूना , रसोई में नहीं जाना घर का कोइ भी चीज नहीं छू सकती उसे अपवित्र मन जाता है l   उसके छुवे पानी घर के कोई व्यक्ति नही पि सकता है।   जब लड़कियों, महिलाओ   का   पीरियड्स होता है तो अपने पिता , भाई , या कोई भी पुरुष को अपना चेहरा नही दिखाना होता है । और ईसलिऐ घर से दूर जहां किसी की नजर न पड़े एकांत जगह में एक झोपड़ी बनाया होता है । उसेमे   5 ,7 या 9 दिन जब तक पीरियड में रहती है तब तक उसे उसी झोपड़ी में रखा जाता है । और उजाला होने से पहले