introduction of informal sector servic senter (INSEC)
इन्सेक का परिचय

इसके बाद पुरे देश में 1996 से 12 वर्ष शसत्र
द्वन्द चला जिसमे इन्सेक ने द्वन्द व्यवस्थापन और मानव अधिकार परवर्धन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया इसके बाद कानून के शासन द्वारा निर्दोष व्यक्ति को दोषी ठहराया गया व्यक्तियों को न्याय दिलाने के साथ लोकतांत्रिक रूप से मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा नेपाल में बरसों के राजनैतिक उथल-पुथल और संघर्षो के बाद बिक्रम संबाद खत्म हुवा और 2072 को नया संविधान लागू हुवा । जिसमे नेपाल के नए संविधान के अनुसार, राष्ट्रपति देश के राष्ट्राध्यक्ष होंगे, जबकि कार्यकारी शक्तियां प्रधानमंत्री के पास होंगी। केंद्र में संघीय सरकार होगी जबकि प्रांतों में प्रांतीय सरकार होगी। जिला और ग्राम स्तर पर भी शासन व्यवस्था होगी। दो सदनों वाली संसद, एकसदनीय विधानसभा और संघीय, प्रांतीय और जिला स्तरीय न्यायपालिका होगी। नेपाली राष्ट्र की भाषा बनी रहेगी। सभी भाषाओं समेत जातीय भाषाओं को भी मान्यता दी गई है। नेपाली हिंदुओं की पूजनीय गाय राष्ट्रीय पशु और रोडेन्ड्रॉन (लालिगु्रास) राष्ट्रीय फूल है। आरक्षण और कोटा व्यवस्था के जरिए वंचित, क्षेत्रीय और जातीय समुदायों के सशक्तीकरण की व्यवस्था की गई है। मूल निवासियों, दलितों और महिलाओं के लिए स्थानीय प्रशासन, प्रांतीय और संघीय सरकार से लेकर हर स्तर पर आरक्षण का प्रावधान किया गया है। संविधान में तीसरे लिंग ( थर्ड जेंडर) को भी मान्यता दी गई है। संविधान ने नेपाल को धर्मनिरपेक्ष राज्य घोषित किया है। किन्तु प्राचीन धार्मिक और सांस्कृतिक मान्यताओं का संरक्षण किया जाएगा। धर्मान्तरण पर रोक नहीं है। इस तरह नेपाल में एक बड़े परिवर्तन के संघर्ष में इंसेक का बड़ा योगदान रहा है। और इस तरह मानव अधिकार के सनरक्षन को लेकर इन्सेक ने निरंतर कार्य करते आ रही है
Comments
Post a Comment