Popular posts from this blog
भारत का पडोशी देश नेपाल जहा पाये जाते है यार्सागुम्बा जिसकी कीमत विदेशो में 60 लाख से भी ज्यादा
By
vinti
-
नेपाल भारतीय उपमहाद्वीप में स्थित एक दक्षिण एशियाई स्थलरुद्ध हिमालयी राष्ट्र है! जो हिमालय पर्वतों से घिरा हुआ पहाड़ो पर बसा हुवा देश है इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये देश कभी किसी देश का गुलाम नही हुवा! नेपाल में कई ऐसे सुन्दर जगह है जो घूमने और देखने के लिए प्रसिद्ध है जैसे- काठ मांडू जो नेपाल का राजधानी के नाम से जाना जाता है सबसे उच्चा पर्वत सागरमाथा जो पूरे विश्व मे जाना जाता है पोखरा जो घूमने के लिए नेपाल का सबसे सुंदर जगह जनकपुर जो नेपाल के संस्कृति , परम्परा , इतिहास को जाना जाता है। कुम्भू बौद्ध केंद्र जो घूमने के लिए अच्छा जगह है लुम्बिनी नेपाल का खास शहर जंहा गौतमबुद्ध का जन्म अस्थान जो धर्म और अध्यात्म के लिए जाना जाता है भक्तापुर , 8 ललितपुर नेपाल का तीसरा सबसे बड़ा शहर है अनपूर्णा ट्रेकिंग 10 चितवन राष्ट्रीय निकुञ्ज इत्यादि नेपाल में कुल सात राज्य और 77 जिले है जंहा 180 भाषाएं बोले जाते है यंहा सबसे ज्यादा हिन्दू धर्म और बौद्ध धर्म को मानने वाले है साथ ही मुस...
experience of dadeldhura
By
vinti
-
डडेल्धुरा एक परिचय 24 june 2019 डडेल्धुरा , सुदुरपश्चिम प्रदेश 7, नेपाल का एक पहाड़ी जिला है और इसके पूरब में डोटी , उत्तर मे बैतडी दक्षिण मे कञ्चनपुर पश्चिम मे भारत उत्तराखण्ड पड़ता है । यह प्राकृतिक के गोद मे बसा सुंदर रचनाओं से भरा हुवा है जंहा कभी गर्मी का एहसास हीं नही होता l यहां बारहो महीने ठंढी रहती है l ठंढी के दिनों (अगस्त , सितम्बर के माह ) में बर्फ पड़ती है l रास्ते पहाड़ो के बीच जलेबी की तरह घूमा हुवा सा 500 से 600 फिट ऊपर और नीचे बना हुवा है l वर्षा के दिनों में गाड़िया चलना बंद हो जाता है लोग पहाड़ से (तराई) शहर नही आ पाते है l और यंहा के लोग धान और सब्जियों का खेती करते है जो बहुत हीं स्वादिष्ट और स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है l जिला-कैलाली , धनगढ़ी से डडेल्धुरा 135 किलो मीटर पड़ता है l हमलोग धनगढ़ी से 23 जून 2019 को डडेल्धुरा गये l जाते वक्त रास्ते में टेढ़े-मेढ़े जलेबी की तरह रास्ता , प्राकृतिक के सुंदर रचनाओं , 600 फिट उच्चे पहाड़ , झरने , खाई , बारिश , और करीब से बादलों का भासु पहाड़ (जंहा सबसे ख...


Comments
Post a Comment